शमीम मोदी को तत्काल रिहा करने की मांग

(thatshindi.oneindia.in)

शमीम मोदी
Shamim Modi photo Courtesy: B B C
रविवार, फरवरी 15, 2009,23:43 [IST

मोर्चा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "गत 10 फरवरी को शमीम मोदी को झूठे प्रकरणों के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई हरदा के चंद व्यवसायियों के इशारे पर की गई। मोदी गरीब हम्मालों के संगठन के माध्यम से उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हैं जिस कारण इन व्यवसायियों के निहित स्वार्थो पर चोट पहुंच रही है। मोदी की गिरफ्तारी से प्रशासन व सरकार का गरीब विरोधी चरित्र उजागर होता है।"

जन संघर्ष मोर्चा में शामिल नर्मदा बचाओ आंदोलन, जागृत आदिवासी दलित संगठन , किसान आदिवासी संगठन, श्रमिक आदिवासी संगठन, भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन, आदिवासी मुक्ति संगठन, नारी चेतना संघ बरगी बांध संगठन, बघेलखंड आदिवासी मोर्चा संगठन , खेडूत मजदूर चेतना संगठन, मध्य प्रदेश महिला मंच आदि तमाम संगठनों ने मांग की है कि मोदी को तत्काल बिना शर्त रिहा किया जाए और ्रप्रशासन की गरीब विरोधी कार्रवाईयों पर रोक लगाई जाए।

Courtesy: http://thatshindi.oneindia.in/news/2009/02/16/1234741435.html


Comments