मध्य प्रदेशः गरीबों की आवाज उठाने वाली शमीम मोदी जेल में क्यों?

मध्यप्रदेश सराकर दमन, अत्याचार और फर्जीवाड़े की सारी सीमाएं तोड़ रही है

प्रकाशन दिनांक  25/2/2009 3:18:58 PM(IST)  

भोपालः मध्य प्रदेश के नर्मदा अंचल की जुझारू जन-नेता, अधिवक्ता एवं समाजवादी जनपरिषद की प्रदेश उपाध्यक्ष शमीम मोदी पिछले 10 दिनों से जेल में हैं। सुश्री मोदी को दो वर्ष पुराने बिल्कुल झूठे प्रकरणों में संगीन धाराएं लगाकर जेल भेजा गया है, जिनमें नीचे की अदालतों ने जमानत देने से इंकार कर दिया है और उच्च न्यायालय में जमानत आवेदन लंबित है। एक सामान्य किंतु गरीबों के हितों के लिए संघर्षरत महिला को खूंखार अपराधी बताकर अपहरण और हत्या के इरादे से मारपीट, घातक हथियारों के साथ हमला, जान से मारने की धमकी देने,डकैती जेसी धाराओं में जेल में डाला गया है। यह कानून का मखौल और दुरूपयोग है। समाजवादी जन परिषद और मध्यप्रदेश के जन संगठन इसका कड़ा विरोध करते हैं।

 

(Source: http://merikhabar.com/fullstory.aspx?passfrom=enterprisestory&storyid=4035

 )

 

Related Articles:  Shamim Modi Granted Bail

Comments