Posts

Showing posts from June, 2015

समाजवादी जनपरिषद ,कोट्टायम सम्मेलन की रपट , नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी

समाजवादी जन परिषद का दसवां राष्ट्रीय सम्मेलन दिनांक 25-26 अप्रैल को केरल के कोट्टायम शहर के सुनीलजी नगर (सी एस आई रिट्रीट) में आयोजित किया गया. जिसमें पार्टी के देश भर के कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों ने भाग लिया. इससे पहले चौबीस तारीख की शाम को ‘साम्राज्यवाद के विभिन्न पहलू और संस्कृति की विविधता’ विषय पर एक खुली गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसे सजप की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ स्वाति एवम राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रो महेश विक्रम ने संबोधित किया. पच्चीस की सुबह झंडोत्तोलन के साथ सम्मेलन की शुरुआत हुई. सम्मेलन के उदघाटन सत्र में पार्टी के अध्यक्ष एडवोकेट जोशी जेकब ने सम्मेलन के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए वर्तमान में देश और समाज के सामने खडी चुनौतियों को सामने रखते हुए अभी के राजनैतिक शून्य की चर्चा भी की और ऐसे में सजप की बड़ी जिम्मेदारियों को पहचानने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब विचारधारा-विहीन वैकल्पिक राजनीति करने वालों का सच लोगों के सामने आ गया है,उसकी विफलता जग जाहिर है. अगले सत्र में डॉ स्वाति ने सामाजिक प्रस्ताव सदन के सामने रखा ...